देहरादून: सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ फोटो डालने वाले युवक को उसका यह कारनामा भारी पड़ गया, उत्तराखंड पुलिस ने उसे इस काम के लिए जेल भेज दियाl
उत्तराखंड पुलिस ने अपने ऑफिशियल पेज पर एक अलग अंदाज में इस पोस्ट को डालते हुए लिखा की “फेसबुक पर हवेली पर आने का न्योता दिया था उत्तराखंड पुलिस ने पहुंचाया हवालात” पुलिस का यह कार्य चर्चा का विषय बना हुआ है और सोशल मीडिया पर भी लगातार वायरल हो रहा हैl
दरअसल लक्सर के एक युवक इकराम ने फेसबुक पर एक तमंचे के साथ फेसबुक पर फोटो अपलोड की। इस तस्वीर में वह लेटा हुआ है। उसने तस्वीर के नीचे लिखा है कि “मेरी बदमाशी मेरी निशानी है, आओ कभी हवेली पर अगर कोई परेशानी है।”
जब यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो पुलिस हवेली पर जा पहुंची और कार्यवाही करते हुए इकराम को हवालात पहुंचा दियाl
Discussion about this post