उत्तराखंड में आए दिन कार दुर्घटनाओं की खबरें सामने आती रहती हैl थामे का नाम नहीं ले रही है,वही खबर उत्तराखंड के घिंघारतोला सिरौली क्षेत्र से सामने आ रही है। जहां पर एक ओल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त होकर 200-300 गहरी खाई में जा गिरी जिसमे मां की मौके पर ही मौत हो गई और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।
डी०सी०आर० बागेश्वर द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार एक ओल्टो कार संख्या- UK-05-1013 सायं लगभग 7:35 बजे घिंघारतोला सिरौली के निकट दुर्घटनाग्रस्त होकर 200-300 मीटर गहरी में खाई गिरी,जिसमें 02 व्यक्ति सवार थे।
कुन्ती देवी पत्नी स्व० रमेश चन्द्र पाण्डे उम्र 60 वर्ष निवासी मुसोली तहसील व जनपद बागेश्वर जिनकी मौके पर ही मृृृृत्यु हो गई है, तथा घायल हरीश पाण्डे पुृृत्र स्व० रमेश चन्द्र पाण्डे उम्र 28 वर्ष निवासी उपरोक्त को 108 की मदद से जिला चिकित्सालय लाया गया है।
Discussion about this post