Dehradun: निस्संदेह भारत में कोविड 19 महामारी ने ना केवल भारत के रोजगार के आंकड़ों को बहुत गंभीर रूप से प्रभावित किया है, बल्कि नकारात्मक रूप से में आम लोगों से लेकर कारोबारियों तक अनगिनत लोगों को भी बड़ी हानि उठानी पड़ी थी।काफी लोगों को आर्थिक रूप से काफी परेशानी हुई है।
जिसके बाद कुछ सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थाएं भी इसी क्रम में सहायता के लिए सामने आएं हैं। इसी तरह देश का दूसरे नंबर का बड़ा बैंक PNB अपने ग्राहकों की मदद के लिए सामने आया है। आप भी बैंक की इस स्कीम का लाभ ले सकते हैं।
यह जानकारी PNB ने अपने ट्वीटर हैंडल से लोगों तक पहुंचाई है, जिसमें लिखा गया है “PNB के रुपे सलेक्ट क्रेडिट कार्ड के जरिये खुशियों का अनुभव करें।”
स्कीम के अनुसार, PNB बैंक लोगों की मदद के लिए 10 लाख रुपये की बीमा सुविधा प्रदान कर रहा है। बैंक अपने ग्राहकों को यह सुविधा क्रेडिट कार्ड के तहत दे रहा है।
PNB की गाइडलाइन के अनुसार इस सुविधा का लाभ लेने वालों के लिए कुछ नियम हैं जिनका पालन ग्राहकों को करना होता है। यदि आपके पास PNB बैंक का रुपे सलेक्ट क्रेडिट कार्ड है तो आपको बैंक की ओर से 10 लाख रुपये का एक्सीडेंटल बीमे की सुविधा मुफ्त प्रदान की जा रही है और साथ ही यदि आपके पास में यह क्रेडिट कार्ड है तो आपको इसके तहत डोमेस्टिक तथा इंटरनेशनल लाउंज, शॉपिंग, चैकअप पैकेज, एक्सीडेंटल बीमा के साथ अन्य कई सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।
बता दें इस कार्ड में आपको निम्नलिखित लाभ मिलेंगे:
1.कॉम्प्लिमेंट्री गोल्फ सेशन ।
2.कॉम्प्लिमेंट्री स्पा सेशन।
3.जिम मेम्बरशिप |
4.हेल्थ चैकअप पैकेज ।
5.मेस्टिक तथा इंटरनेशनल लाउंज ।
6.दस लाख रुपये का एक्सीडेंटल बीमा ।