Ration card update: आपको बता दें कि राशन कार्ड धारकों को मुफ्त में राशन नहीं मिलेगा। बल्कि इसके लिए अब कार्ड धारकों को मूल्य चुकाना पडेगा। बता दें राष्ट्रीय खाद्य निगम के तहत राज्य सरकार को दिए जाने वाले राशन का मूल्य अब आपको चुकाना पड़ेगा। जिन लोगों के पास में राशन कार्ड है। उनको गेंहूं 2 रुपये किलो तथा चावल 3 रुपये प्रति किलो की दर से मिलेगा। इस संबंध में सभी जिला अधिकारियों को भी दिशा निर्देश दे दिए गए हैं।
अब UP में एक ही बार मिलेगा फ्री राशन
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 2 बार मुफ्त राशन दिया जा रहा है। एक बार राज्य सरकार की ओर से तथा एक बार केंद्र सरकार की ओर से। लेकिन सिस्टम में परिवर्तन कर दिया है। अब राज्य सरकार की ओर से दिए जाने वाले राशन कार्ड के लिए आपको भुगतान करना पडेगा। हालांकि अभी केंद्र सरकार की ओर से आधिकारिक तौर पर यह नहीं कहा गया गया है कि केंद्र सरकार की ओर से अब आम जनता को मुफ्त में राशन नहीं मिलेगा।
मिलेंगी कई चीजें
एक रिपोर्ट के तहत अब राशन में आपको एक किलो नमक, चना तथा रिफाइंड आदि को मुफ्त दिया जाएगा। इसके लिए आपको भुगतान करना होगा। वहीँ लाभार्थी को प्रति यूनिट 5 किलो राशन मिलेगा। जिसमें आपको 2 किलो गेंहू तथा 5 किलो चावल मिलेगा। इसके अलावा गरीबी कार्ड पर 35 किलो राशन लाभार्थी को मिलेगा। इसमें लाभार्थी को 21 किलो चावल तथा 14 किलो गेंहू मिलेगा।