Dehradun : पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता अयाज अहमद के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ हैl
सतपाल महाराज के पीआरओ के संत मोहन शर्मा ने मुकदमा दर्ज कराया हैl कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के स्टाफ आईपी सिंह व मुख्य अभियंता अयाज अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ हैl
आरोप है की स्टाफ आईपी सिंह ने बिना मंत्री सतपाल महाराज की मंजूरी के अयाज अहमद की प्रमोशन की फाइल अप्रूव कर दीlइस वजह से अयाज अहमद प्रमोट होकर मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग बन गएlडालनवाला थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा हुआ दर्जl
Discussion about this post