देहरादून: वादी तरुण कुमार पुत्र स्वर्गीय विनोद कुमार शर्मा निवासी शांतिकुंज कॉलोनी नत्थनपुर देहरादून ने दिनांक 1-12-22 को सूचना दी गई किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके घर से ज्वैलरी और नकदी चोरी कर लिए हैं जिस के संबंध में थाना नेहरू कॉलोनी पर मुकदमा अपराध संख्या 445/ 22 धारा 380 भादवि पंजीकृत किया गया।विवेचना HCP यशपाल वालिया के सुपुर्द की गई।
दिनांक 3 दिसंबर 2022 को आरुष कुमार पुत्र स्वर्गीय नकुल चंद निवासी कृष्णा विहार हरिपुर निकट चौधरी फार्म ने थाने पर सूचना दी कि अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर से रुपए व जेवर चोरी कर लिए गए हैं ल जिस के संबंध में थाना नेहरू कॉलोनी पर मुकदमा अपराध संख्या 448/22 धारा 380, 457 भादवी पंजीकृत किया गया । विवेचना उपनिरीक्षक सुनील नेगी के सुपुर्द की गई।
श्वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय के द्वारा चोरों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है जिस क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी महोदय के निकट पर्यवेक्षण में चोरी के खुलाशे हेतु थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा का अवलोकन किया गया । किंतु आस-पास कोई भी सीसीटीवी कैमरा ना होने के कारण संदिग्ध अभियुक्त के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई । जिस पर पुलिस टीम द्वारा मैनुअली सुरागरसी पतारसि करते हुए संदिग्धों से पूछताछ की गई व अत्यंत प्रयासों के पश्चात घटना में शामिल दो अभियुक्तों को मय चोरी के माल सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।
अभियुक्तों का नाम पता
- सोहेब अली पुत्र शौकत अली निवासी कुटला नवादा थाना नेहरू कॉलोनी
- तैय्यब अली पुत्र शौकत अली निवासी उपरोक्त
उक्त दोनों अभियुक्त काफी शातिर किस्म के चोर हैं जिनके संबंध में थाना नेहरू कॉलोनी पर विभिन्न अभियोग पंजीकृत हैं। व अभियुक्त सोहेब थाना नेहरू कॉलोनी का हिस्ट्रीशीटर है
बरामदगी का विवरण
4 चांदी के सिक्के
1 सोने का पेंडल
2800 नगद अ0स0 445/22 से संबंधित
1 मोती माला
4 चांदी के कड़े
1 चांदी का झुनझुना
3 चांदी के पेंडल
2200 रु नगद मु0अ0स0 448/22 से संबंधित
पुलिस टीम
उपनिरीक्षक सुनील नेगी
HCP यशपाल वालिया
C सोहन राणा
C कुंवर राना
C आशीष राठी