Snowfall in badrinath: सीजन की पहली बर्फ की चादर से ढका बद्रीनाथ धाम और बर्फ को देखकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिला है।
चमोली श्री बदरीनाथ धाम में देर रात से बर्फबारी जारी है बर्फबारी से बद्रीपुरी, पूरी तरह से सफेद चादर में लिपट गई। धाम में सीजन की पहली जबरदस्त बर्फबारी से यहां कि नजारे काफी खूबसूरत नजर आने लगे हैं वहीं श्रद्धालु में भी बर्फबारी को देख उत्साह नजर आ रहा है।
Discussion about this post