उत्तराखंड में लगातार हादसे बढ़ते जा रहे हैंl आए दिन गाड़ियों के खाई में गिरने की खबरें सामने आती रहती हैंl
आज फिर बछेलीखाल के पास एक वाहन खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गईl
थाना देवप्रयाग ने SDRF को सूचना दी कि बछेलीखाल के पास एक वाहन खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है,जिसमें राहत एवं बचाव कार्य हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचीl
स्विफ्ट कार (UK07 AN 5419)अनियंत्रित होने से लगभग डेढ़ सौ मीटर नीचे खाई में गिरी l उक्त वाहन में एक व्यक्ति सवार था जो देवप्रयाग से देहरादून आ रहा था।
SDRF टीम ने व्यक्ति का शव वाहन से निकालकर रोप व बॉडी बैग के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया।
मृतक का नाम:-
शरद कुमार शर्मा पुत्र स्व0 श्री शिव चरण शर्मा (असिस्टेंट बैंक मैनेजर SBI), निवासी:- बंजारावाला, देहरादून।
Discussion about this post