सिक्किम के जेमा में हुए दुखद सड़क हादसे में 16 जवानों की मौत हुई,जिनमें उत्तराखंड पिथौरागढ़ धारचूला का भी 1 जवान शहीद हुआ हैl
शहीद रविंद्र सिंह थापा पिथौरागढ़ जनपद के धारचूला के रहने वाले हैlरवींद्र सिंह के परिवार में पत्नी कमला देवी, एक बेटा पीयूष (10) और एक बेटी इशिका (3) हैं।
रवींद्र सिंह के बड़े भाई लोकेंद्र भी सेना में है जबकि छोटे भाई दशरथ थापा लोक निर्माण विभाग में कार्यरत हैं।
शहीद का परिवार वर्तमान में पंचायत घर क्षेत्र रामपुर रोड हल्द्वानी में रहता है।
रविंद्र सिंह थापा के शहीद होने की खबर मिलने से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर हैl
Discussion about this post