देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की बैठक में जांच रिपोर्ट पर चर्चा के बाद इनमें से एलटी भर्ती परीक्षा पर निर्णय ले लिया गया है।
एलटी, जिसका परिणाम घोषित होने के बाद पूर्व में 590 अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन किया गया है। शेष अभ्यर्थियों के विषयवार अभिलेख सत्यापन की प्रक्रिया आयोग द्वारा 9 जनवरी से शुरू की जाएगी।
Uksssc पेपर भर्ती घोटाले के बाद से एलटी सहित आठ भर्तियों पर जांच बैठाई गई थीl
इन आठ भर्ती परीक्षाओं में भी गड़बड़ी की आशंका होने पर रिटायर्ड आईएएस अधिकारी एसएस रावत की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई थी। जांच कमेटी ने कुछ दिन पहले रिपोर्ट आयोग को सौंप दी थी। जांच टीम को इन परीक्षाओं में नकल अथवा पेपर लीक होने के पुख्ता प्रमाण नहीं मिले।
Discussion about this post