7th Pay Commission: यदि आप सरकारी कर्मचारी है तो यह खबर आपके काम की है। बता दे कि सरकार की ओर से एक नया अपडेट सामने आ रहा है जिसके तहत सरकार द्वारा कहा जा रहा है कि कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र और पेंशन में बढ़ोतरी हो सकती है।
आपको बता दे कि केंद्र सरकार, केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायमेंट उम्र और उन्हें मिलने वाली पेंशन राशि में बढ़ोतरी कर सकती है। इस संबंध में यूनिवर्सल पेंशन सिस्टम (UPS) आर्थिक सलाहकार समिति ने प्रधानमंत्री को एक प्रस्ताव भेजा है।
इस प्रस्ताव के तहत कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र को बढ़ाने की सिफारिश की गई है। इसके साथ ही समिति ने यूनिवर्सल पेंशन सिस्टम भी शुरू किए जाने का भी आग्रह किया है।
सरकार प्रस्ताव पर कर रही विचार-विमर्श-
जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार इस प्रस्ताव को लेकर गहन विचार-विमर्श भी कर रही है। इस प्रस्ताव में आर्थिक सलाहकार समिति ने देश में वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा के बेहतर इंतजाम की सिफारिश की है। साथ ही यह सुझाव भी दिया गया है कि वरिष्ठ नागरिकों को हर माह न्यूनतम 2000 रुपये पेंशन दी जाए।
समिति ने कहा है कि अगर कामकाजी उम्र की आबादी में इजाफा करना है तो इसके लिए रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने की बेहद आवश्यकता है। यह सामाजिक सुरक्षा प्रणाली पर दबाव को कम करने के लिए किया जा सकता है।
समिति ने कौशल विकास पर दिया सुझाव-
आपको बता दे कि समिति द्वारा केंद्र सरकार को भेजे गए प्रस्ताव में कहा गया है कि केंद्र और राज्य सरकारें ऐसी नीतियां बनाएं, जिससे कौशल विकास किया जा सके। रिपोर्ट में 50 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के कौशल विकास के बारे में सुझाव दिया गया है। इस प्रयास में असंगठित क्षेत्र में रहने वाले, दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले, शरणार्थी, प्रवासी, जिनके पास प्रशिक्षण प्राप्त करने के साधन नहीं हैं, लेकिन उन्हें प्रशिक्षित किए जाने को जरूरी बताया गया है।
देश में बढ़ी वरिष्ठ नागरिकों की संख्या–
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत में वरिष्ठ नागरिकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। साल 2050 तक देश में करीब 32 करोड़ वरिष्ठ नागरिक हो जाएंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2019 में भारत की लगभग 10 प्रतिशत जनसंख्या या 14 करोड़ लोग ही वरिष्ठ नागरिकों की श्रेणी में आते थे। इस लिहाज से केंद्र सरकार द्वारा अभी से इसकी तैयारी करना जरूरी है।
Discussion about this post