रिर्पोट – भाविका बिष्ट
UIDAI कि आधार यूजर्स के लिए महत्वपूर्ण सूचना ये है कि आए दिन हो रहे आधार द्वारा ऑनलाइन फ्रॉड से ग्राहक सचेत रहे।आधार लोगों की डिजिटल आईडी की तरह काम करता है औरसाथ ही यह सभी के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन पहचान सत्यापन का मुख्य स्रोत है।ऐसे में आधार डाटा को सुरक्षित रखना यूजर्स कि जिम्मेदारी हो जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए UIDAI ने डाटा चोरी या फ्रॉड से यूजर्स को बचाने के लिए 3 सर्विसेज की सुविधा दी है। इनकी मदद से आधार यूजर्स अपने डाटा को पूरी तरह सुरक्षित रख सकेंगे और भविष्य में किसी भी तरह से पर्सनल डाटा के मिसयूज से भी बचेंगे।
आइए जानते हैं क्या है वो तीन महत्वपूर्ण सर्विसेज –
1.बनाएं आधार वर्चुअल आइडी –
वर्चुअल आईडी 16 डिजिट का नंबर होता है. इस नंबर को आधार के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है.UIDAI ने लोगों की परेशानियों का समाधान करते हुए एक वर्चुअल आईडी का निर्माण किया है। जब उपयोगकर्ता आधार के बजाय अपना वर्चुअल आईडी प्रदान करते हैं, तो एजेंसी आवेदक का आधार नंबर प्राप्त नहीं कर सकते हैं और वेरिफिकेशन हमेशा की तरह किया जाता है। इस प्रकार, आधार नंबर और अन्य जानकारी को किसी भी तरह से एजेंसी प्राप्त नहीं कर सकते हैं और आधार नंबर तथा अन्य जानकारी हैक किए जाने से सुरक्षित रहती हैं।
2.आधार कार्ड लॉक- अनलॉक सर्विस –
UIDAI आधार लॉकिंग के साथ-साथ बायोमेट्रिक लॉकिंग की सुविधा भी प्रदान करता है। अगर कोई व्यक्ति कुछ समय के लिए आधार का उपयोग नहीं करना चाहता है तो वह ऐसी समयावधि के लिए आधार या को लॉक कर सकता है. आवश्यकता पड़ने पर इसे आसानी से तुरंत ही अनलॉक भी किया जा सकता है।
ऐसे करें आधार कार्ड को लॉक या अनलॉक –
1.सबसे पहले आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट www.uidai.gov.in विजिट करें.
- आप My Aadhaar ऑप्शन को सेलेक्ट करें।इसके बाद Aadhaar Services को चुनें।
- आगे आप Lock/Unlock Biometrics को सेलेक्ट करें.
- अपना 12 अंक का आधार नंबर दर्ज करें और फिर अपना कैप्चा कोड दर्ज करें।
- फिर Send OTP पर क्लिक करें।
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें।
- इसके बाद आपको लॉक या अनलॉक का ऑप्शन दिखेगा। उसका चुनाव करें।
8.आपका आधार बायोमेट्रिक डेटा लॉक या अनलॉक हो जाएगा।
3.आधार हिस्ट्री सर्विस
आधार की मांग करने वाली संस्थाओं को सहमति प्राप्त करने के लिए बाध्य किया जाता है कि वह उस उद्देश्य को साफ करें जिसके लिए आधार को लिया जा रहा है।
आधार हिस्ट्री जानने के लिए –
- सबसे पहले आपको आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं।
- इसमें My Aadhar ऑप्शन का चयन करें.
- यहां आपको Aadhaar Services ऑप्शन के नीचे, Aadhaar Authentication History लिखा दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने नई विंडो ओपन हो कर आएगी इसमें अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर दर्ज करें। सिक्योरिटी कोड डालें, और send otp पर क्लिक करें।
- यहां से आप आधार कार्ड की हिस्ट्री को डाउनलोड कर सकते हैं।