यूपीसीएल के काबिल इंजीनियर सुधीर सिंह, अंकित जैन का उत्कृष्ट कार्यों पर हुआ सम्मान, सुधीर ने आरडीएसएस योजना में किया बेहतर काम, अंकित जैन ने वर्कशाप की बदहाल तस्वीर बदली
देहरादून। ऊर्जा निगम ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट सेवा के लिए कर्मचारियों को पुरस्कृत किया। बेहतर काम के लिए अधिशासी अभियंता सुधीर कुमार सिंह, अंकित जैन समेत अन्य अफसरों को सम्मानित किया गया।
ऊर्जा भवन में गणतंत्र दिवस के अवसर पर विशेष रूप से आमंत्रित अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यों में योगदान दे रही सामाजिक संस्था ‘धाद’ के महामंत्री तन्मय ममगई, गणेश उनियाल, डॉ सौरभ जैन को प्रबन्ध निदेशक अनिल कुमार ने शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
आरडीएसएस प्रोजेक्ट की प्लानिंग में बेहतर काम करने के लिए अधिशासी अभियंता सुधीर कुमार सिंह को भी सम्मानित किया गया। विद्युत भंडार खंड और वर्कशॉप का बेहतर तरीके से संचालन करने के लिए ईई अंकित जैन को भी सम्मानित किया गया। 3500 करोड़ के आरडीएसएस प्रोजेक्ट के लिए नोडल अफसर की जिम्मेदारी सुधीर सिंह को दी गई है। इससे पहले भी आरएडीआरपी योजना के बेहतर क्रियान्वयन को भी सुधीर कुमार सिंह को सम्मानित किया जा चुका है।
ईई अंकित जैन के पास सेंटर स्टोर और वर्कशाप की जिम्मेदारी है। उन्होंने पिछले लंबे समय से बदहाल स्थिति में रही वर्कशाप की स्थिति को सुधारने में अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा अधिशासी अभियन्ता अनिल मिश्रा, सुशील कुमार, चित्र सिंह, आशीष गौड़, अंजनी अग्रवाल को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर निदेशक एमएल प्रसाद, अजय अग्रवाल, नवीन कुमार गुप्ता, राशीद जिलानी मलिक, डीएस खाती आदि मौजूद रहे।