रिपोर्टर: आरती वर्मा
डोईवाला कांग्रेस नेता व भारत यात्री मोहित उनियाल द्वारा भारत जोड़ों यात्रा में राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3570 किलोमीटर की पद यात्रा करके अपने गृहक्षेत्र लौटने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया ।
डोईवाला आगमन पर डोईवाला कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और एनएसयूआई एवं यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया गया । भारत यात्री मोहित उनियाल ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ों यात्रा में पदयात्रा का पांच माह का अनुभव कार्यकर्ताओं के साथ साझा किया।
उनियाल ने कहा की पद यात्रा के दौरान विभिन्न प्रदेशों व संस्कृतियों को जानने का अवसर मिला । इस यात्रा के दौरान सुबह 4 बजे उठकर तैयार होना और पांच माह तक सर्दी गर्मी बरसात में रोज 5 बजे सुबह ध्वज वंदन करना फिर करीब 25 किमी पदयात्रा करनी प्रतिदिन का यहीं कार्यक्रम होता था । उनियाल ने कहा कि इस ऐतिहासिक यात्रा से भारत को समझने का मौका मिला व इस यात्रा ने मेरे जीवन मे बड़ा बदलाव किया ।
स्वागत कार्यक्रम में कांग्रेस के सभासद गौरव मल्होत्रा, रहीस अली, प्रदेश सचिव कांग्रेस, करतार नेगी, राहुल सैनी पूर्व अध्यक्ष यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरिफ अली, यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष सावन राठौर,शुभम स्वतंत्र बिष्ट, बसारत अली, अनुज , विमल गोला, महेश लोधी, साकिर हूसेन, राहुल आर्य, संजू ठाकुर, राहुल सैनी, अमन बिष्ट, वसीम, अमित सैनी, सूरज भट्ट, मोइन अहमद, शारुख, आशिक अली, अंकुश सैनी आदि शामिल थे ।