उत्तराखंड राज्य आंदोलन में उत्तराखंड क्रांति दल के संरक्षक/अध्यक्ष रहे स्व: इंद्रमणी बडोनी जी के करीबी साथी भिलंगना विकास खंड ग्यारह गांव पट्टी में ” अखोडी ”गांव निवासी राज्य आंदोलनकारी परम आदरणीय श्री वासुदेव सिंह नेगी जी का कल 04/02/023 को देहावसान हो गया , भगवान विश्वनाथ पुण्य मृतात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें ।
उत्तराखंड क्रांति दल परिवार की ओर से दिवंगत वासुदेव सिंह नेगी जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता है ।
विशन सिंह कंडारी ने कहा कि स्वर्गीय वासुदेव सिंह नेगी उत्तराखंड के गांधी इंद्रमणि बडोनी जी के सहयोगी होने के नाते यूकेडी के स्तंभ भी थे और आंदोलनकारी भी थे ।उनका यूकेडी को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा ।मैं व्यक्तिगत रूप से भी और यूकेडी की ओर से भी स्वर्गीय नेगी को हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।
Discussion about this post