रिर्पोटर: आरती वर्मा
शनिवार को देहरादून जिलाधिकारी सोनिका ने डोईवाला विधानसभा क्षेत्र थानों के कुड़ियाल गांव का भर्मण कर कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और ग्रामीणों को समस्याओं शीघ्र निस्तारण का भरोसा दिलाया।
जिलाधिकारी सोनिका सिंह के सामने ग्रामीणों ने पेयजल, सिचाई की समस्या, हाईटेंशन लाइन, ओर जंगली जानवरों से हो रहे नुकसान , सड़को के खराब होने की समस्याओं को रखा जिसमें जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को जल्द समस्याओं को दूर करने का भरोसा दिलाया ।
डोईवाला विधानसभा के कुड़ियाल गांव ओर आसपास के छेत्र बिजली सड़क , पानी, जंगली जानवरों के नुकसान की समस्याओं से जूझ रहें ग्रामीणों को जिलाधिकारी के आने की सूचना मिली तो ग्रामीणों ने मौके पर पहुँचकर जिलाधिकारी के सामने छेत्र की समस्याओं को रखा। ग्रामीणों का कहना है कि छेत्र में सिंचाई के पानी की समस्या बनी है और जंगली जानवर फसलों को तबाह कर रहे है और कई छेत्रों में सड़कों का बुरा हाल है और वन विभाग से एनओसी ना मिलने से सड़कें नहीं बन पा रही है।
कुछ किसानों ने किसान सम्मान निधि पर रोक लगने की बात जिलाधिकारी के सामने रखी।
ग्रामीण रमेश सोलंकी ने कहा कि गांव में जिलाधिकारी के आने से लोगो मे आस जगी है ग्रामीण छेत्र में कुछ समस्याओं का समाधान विभाग के आपसी तालमेल के ना होने के कारण अटके पड़े है, उन समस्याओं को जिलाधिकारी के सामने रखा है और जल्द समाधान होने की उम्मीद है।
उन्होंने बताया कि कुछ दुरस्त गांव ऐसे है जहाँ बरसात में सड़कें बेहद खराब हो जाती है और आने जाने में अनेकों कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है । उन समस्याओं को भी जिलाधिकारी के सामने रखा गया।
सामाजिक कार्यकर्ता महिपाल करषाली ने बताया कि जिलाधिकारी के आने से सभी विभागों के अधिकारी भी मौके पर पहुँचे ओर सभी विभागों के अधिकारियों के मौके पर आने से कुछ समस्याओं का समाधान मोके पर ही हो गया। उन्होंने कहा कि कई दुरस्त गांव ऐसे है जहाँ समस्याओं का अंबार लगा है और अधिकारी ऐसे स्थानों पर जाने से कतराते है, लेकिन उन्होंने जिलाधिकारी के सामने समस्याओं को रखा जिसका समाधान का भरोसा जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को दिया है।
जिलाधिकारी सोनिका ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के बाद कहा कि जो भी समस्याऐ उनके सामने रखी है उसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है और कुछ समस्याओं का समाधान मोके पर ही कर दिया गया है और जिन सड़को में वन विभाग की एनओसी की जरूरत है उन विभागों के अधिकारियों को आपसी तालमेल से समाधान करने के लिए निर्देशित किया गया है । इस मौके पर सोनिका सिंह, रेखा बहुगुणा ग्राम प्रधान कोटी, रवि सिंह ग्राम प्रधान रामनगर डांडा,महेश कुकरेती ग्राम प्रधान कुड़ियाल,नीतू खत्री आदि ग्रामीण मौजूद थे।