उत्तराखंड बेरोजगार संघ द्वारा धरना स्थल एकता विहार में आज भी अनिश्चिकालीन सत्याग्रह जारी रहा । बेरोजगारों ने धरनास्थल से एकता विहार तिराहे , अपलो स्कूल के निकट ,सहस्त्रधारा रोड़ पर प्रदेश सरकार , लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं नकलविरोधी कानून के क्रम संख्या 11 के सब क्लॉज 2 का पुतला दहन किया । उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी ने कहा कि युवाओं की इस लड़ाई को प्रदेशव्यापी लड़ाई बनाकर युवाओ एवं अभिभावकों की जायज मांगो को अंजाम तक पहुंचाया जाएगा। बॉबी पंवार ने आरोप लगाते हुए कहा कि नकलविरोधी कानून के क्रम संख्या 11 के सब क्लॉज 2 में जो बात कही गयी है वह बेरोजगार छात्रों की आवाज को दबाने का एक प्रयास है । शासन-प्रशासन द्वारा बेरोजगार युवाओं की आवाज को दबाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है ओर हर रोज नोटिस दिए जा रहे हैं किंतु हम डरने वाले नहीं हैं। बॉबी पंवार ने कहा बेरोजगारों की ये भारी संख्या इस बात का पुख्ता प्रमाण है कि युवा सीबीआई जांच के पक्षधर हैं। पुतला दहन कार्यक्रम में सैकड़ों बेरोजगारों ने प्रदेश सरकार , लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उत्तराखंड बेरोजगार संघ पिछले 08 फरवरी से लगातार प्रदेश के युवाओं के बेहतर एवं सुरक्षित भविष्य के लिए पारदर्शी परीक्षा तंत्र विकसित करने एवं उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग एवं उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की गई तमाम भर्ती परीक्षाएं, जिनमें भर्ष्टाचार के मामले सामने आए हैं, उन सभी की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। उत्तराखंड बेरोजगार संघ का कहना है कि हम कल भी अपनी मांगों को लेकर अडिग थे, आज भी अडिग हैं और जब तक सरकार सीबीआई जांच की शिफारिश नहीं कर देती तब तक हम अडिग रहेंगे और आंदोलन जारी रहेगा। पुतला दहन कार्यक्रम में बेरोजगार संघ के प्रवक्ता सुरेश सिंह, सुशील कैंतुरा, सचिन खन्ना,मीनाक्षी रावत,ज्योति बिजल्वाण ,सोनाली नेगी ,मंजू पंवार, ममता डोभाल, कृष्णा प्रसाद , शुभम गौड़, अमन चौहान, हिमांशु ,नरेश राणा,जशपाल चौहान सहित सैकड़ों युवा उपस्थित थे।