मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक हुई,जिसमें कई अहम मुद्दों पर मुहर लगी।
पढ़िए कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले:
प्रदेश की आबकारी नीति को सरकार ने मंजूरी दें दी हैं,उत्तराखंड सरकार ने वर्ष 2023 24 के लिए नई आबकारी को मंजूर करते हुए कैबिनेट से सहमति दे दी है। नई आबकारी नीति के तहत राज्य में देश में बनने वाली विदेशी मदिरा 20 रुपए तक सस्ती हो गई है, खेल कूद महिला हेतू 3 रुपए बोटल सेस लगेगा, अंग्रेजी पर 10 फीसदी और देशी पर 15 फीसदी का इजाफा कर शराब ठेका संचालन किया जा सकेगा।
राज्य में मौजूदा समय में संचालित हो रहे शराब ठेका स्वामी अगले एक वर्ष के लिए शराब ठेके का संचालन इच्छानुसार कर सकेंगे। उत्तर प्रदेश से 20 रुपए से अधिक महंगी नही होगी शराब ।
जो दुकाने नहीं उठेंगी उसकी ही लॉटरी की जाएगी।एमआरपी से अधिक बेचने पर दुकानों पर सस्पेंशन की कार्यवाही होगी गतिमान
आवास विभाग के अनुसार फैसला एक मंजिला घर बनाने वाले को सेल्फ सर्टिफिकेशन करने वालों के मकान के नक्शे को मंजूर मान लिया जाएगा।
महिला कल्याण, गोवंस संरक्षण, और खेल कूद कल्याण के लिए प्रति बोतल 3 रूपए अतिरिक्त ली जाएगी।
पुरानी आबकारी नीति को ही सरकार ने आगे बढ़ा दिया हैं। जिनकी दुकाने हैं वो 15 प्रतिशत की वृद्धि अधिभार में करके ही अपनी दुकान रख सकता हैं। गौला नाधर और कोसी में पुराने रेट से ही ट्रांसपोर्टर काम करेंगे।