बड़ी खबर: ये पूर्व IFS अधिकारी बने सीएम के सलाहकार। आदेश जारी
उत्तराखंड शासन ने पूर्व आईएफएस अधिकारी बीडी सिंह को बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का सहालकार नियुक्त किया है।
उत्तराखंड शासन संस्कृति, धर्म, तीर्थाटन प्रबंधन एवं धार्मिक मेला अनुभाग के सचिव हरिचंद्र सेमवाल की ओर से इसका आदेश पत्र जारी किया गया है।
आदेश में कहा गया हैं कि
श्री सिंह, संवानिवृत्त भारतीय वन सेवा हाल निवासी- 76 इन्दिराइ नादून को श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति में पूर्ण अनुभव को दृष्टिगत रखते हुये पार धाम यात्रा एवं श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति में मा० मुख्यमंत्री जी के सलाहकार (अवैतनिक) के रूप में कोटर्मिनस आधार पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से मा0 मुख्यमंत्री जी की स्वेच्छा अथवा मा0 मुख्यमंत्री जी के कार्यकाल जो भी पहले हो बशर्ते उक्त नियुक्ति इससे पूर्व ही समाप्त न कर दी जाय तक नियुक्ति प्रदान किये जाने की श्री राज्यपाल महोदय सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।
2- श्री बी०डी० सिंह को उक्त हेतु किसी भी प्रकार का मानदेय देय नहीं होगा।
3- श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा श्री बी०डी० सिंह को सलाहकार के पद पर रहने की अवधि में उनके नैत्यिक कार्यों हेतु कार्यालय का एवं वाहन सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी।
Discussion about this post