रिपोर्टर: आरती वर्मा
देहरादून में आज रात 10: 16 मिनट पर 40 सैकंड तक तेज भूकंप के झटको से धरती डोल गई भूकम्प का सेंटर अफगानिस्तान में बताया जा रहा है 7.7 की तीव्रता का बताया जा रहा है उत्तराखंड में 4.3 की तीवर्ता से देव नगरी डोल गई लोग घरों से बाहर निकल गए अभी किसी की जान हानि को सूचना नही मिल रही है लोगो में डर का माहोल बराबर बना हुआ है ।
Discussion about this post