रिपोर्टर – आरती वर्मा
डोईवाला विधानसभा के जीवन वाला के गोरखाबस्ती में 7 साल के बच्चे को आम के पेड़ से इतना लगाव था की आम के पेड़ कटने के बाद छोटे बच्चे ने मरने के लिए ग्रिस्लिन पी ली। पूरा मामला आप जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे।
मामला डोईवाला विधानसभा के जीवनवाला के गोरखा बस्ती का है जहां पर गांव की सड़क बन रही है उसी के पास एक आम का बड़ा पेड़ था, जिसको गांव के एक व्यक्ति ने आपसी दुश्मनी के चलते बेरहमी से काट दिया। जिस कारण बच्चे ने ग्रीस्लीन पीकर आत्महत्या करने की कोशिश करी।
जीवनवाला निवासी नंदलाल ने बताया की उनके छोटे बेटे ने 2010 में इस पेड़ को लगाया था जिसके बाद 2011 में छोटे बेटे की मृत्यु हो गई थी। तब से हमने उसकी याद में इस पेड़ को पाला है। 7 वर्ष वाशु की मां ने बताया की वासु को इस पेड़ से बहुत लगाव था आम का पेड़ उनके घर के बाहर सड़क किनारे था, जिसको गांव के एक व्यक्ति ने काट दिया जब गांव का व्यक्ति राम बहादुर इस पेड़ को काट रहा था तो वासु उस पेड़ से रोते हुए चिपक गया था, जिसके बाद भी उसने बच्चे की एक न सुनी और पेड़ काट दिया।
बच्चे ने गुस्से में आकर कमरे में चूहे मारने की दवा ढूंढी जब उसको वो नही मिली तो बच्चे ने ग्रिस्लिन पी ली और घर से बाहर चला गया। मीडिया से बात करते हुए पूरे परिवार की आंखो में आंसू थे, जो इस बात का प्रतीक हे कि उनके उस आम के पेड़ से कितना लगाव था। बच्चे के परिजनों ने प्रशासन से सक्त कार्यवाही करने की मांग की है।