IMD Rainfall Alert: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 24 घंटे के लिए किया अलर्ट जारी
Uttarakhand Rainfall: उत्तराखंड में कई जिलों के लिए मौसम विभाग का येलो अलर्ट है. IMD के मुताबिक, राज्य में बारिश होने की संभावना है. वहीं, मौसम विभाग ने कुछ इलाको में बर्फबारी की भी बात कही है।
आइए जानते हैं उत्तराखंड के मौसम पर क्या है लेटेस्ट अपडेट.
देश के अधिकतर हिस्सों में पिछले कई दिनों से बारिश और तेज हवाओं के चलते मौसम खुशनुमा बना हुआ है. हालांकि, कई राज्यों में बारिश के चलते किसानों को परेशानी भी झेलनी पड़ी है. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर भारत के राज्यों में एक बार फिर मौसम बदल सकता है. उत्तराखंड के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. IMD ने चार अप्रैल के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने मंगलवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. साथ ही, 3500 मीटर से ऊपर के क्षेत्रों में बर्फबारी की भविष्यवाणाी की है. इस दौरान मैदानी इलाकों में भी ठंडी हवाएं चलने और बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया है. पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (Western Disturbance) सक्रिय होने के चलते उत्तराखंड में इस प्रकार की स्थितियां बन रही हैं।
देहरादून के मौसम का हाल
आज देहरादून में गरज के साथ मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई हैं.मौसम विभाग की मानें तो 05 अप्रैल से बारिश से राहत रहने की उम्मीद है।
हरिद्वार के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो हरिद्वार में आज गरज के साथ बारिश देखने को मिल सकती है. हरिद्वार में आज आंधी चलने की भी आशंका है.वहीं, अगर तापमान की बात करें तो हरिद्वार में 04 अप्रैल को न्यूनतम तापमान 18 और अधिकतम तापमान 32 डिग्री रह सकता है।
नैनीताल के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो आज गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. नैनीताल में 05 अप्रैल से बारिश से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है।
Discussion about this post