Jan Aadhar Card Changed: सबको मिलेगा नया जनआधार कार्ड, पुराना होगा बंद।पढ़िए पूरी जानकारी
नया जनआधार कार्ड में काफी चीजो को अपडेट कर दिया गया है। इस नए जन आधार कार्ड में पुराने आधार कार्ड की तुलना में काफी बदलाव किए गए है।
यह जनआधार कार्ड पूरी तरह से बदल चुका है, काफी चीजो को हटाया गया है और काफी चीजो को जोड़ा भी गया है। सरकार ने नए जन आधार कार्ड की वितरण की प्रक्रिया शुरू भी कर दी है।
अब आपके पास भी जल्द ही नया जन आधार कार्ड आने वाला है जिसमे आप कई प्रकार के चेंजिंग देख सकेंगे।
राजस्थान सरकार ने जन आधार कार्ड में क्या नया किया है।
जनआधार कार्ड क्या है?
यह तो आप जानते होंगे की आधार कार्ड किस प्रकार का होता है इसमें क्या क्या हमारे परिवार के पहचान नम्बर होते है। फिर भी हम आपको बता दे की जन आधार कार्ड पुरे परिवार का पहचान कार्ड होता है।
जन आधार कार्ड में परिवार के आधार नम्बर अंकित होते है। इस कार्ड में घर की मुखिया महिला होती है। इसमें व्यक्तिगत पहचान संख्या और परिवार पहचान संख्या भी होती है।
जन आधार कार्ड में परिवार पहचान संख्या कुल 10 अंको की होती है। इस कार्ड में परिवार का स्थायी पता भी शामिल है।
अतः हम कह सकते हे की जन आधार कार्ड एक ऐसा कार्ड हे जिसमें परिवार तथा उनके सदस्यो की पहचान दस्तावेज के रूप में मान्यता प्रदान करना।
सभी को मिलेगा नया जनआधार कार्ड
राजस्थान राज्य की सरकार ने अब नए जन आधार कार्ड का वितरण करना शुरू कर दिया है। अब राजस्थान के जितने भी निवासी है उन सबको अब नया जन आधार कार्ड मिलने वाला है।
इसमें कुछ खास बदलाव तो नही किए गए लेकिन कई बदलाव हमे देखने को मिल जायेंगे। अब हमारे राजस्थान के प्रत्येक नागरिक के पास यह नया जन आधार कार्ड आने वाला है।
अब हमें किसी भी सरकारी रजिस्ट्रेशन या दस्तावेजो के साथ या अन्य कोई भी फॉर्म हो या कही पर भी पहचान के लिए नए जन आधार कार्ड का उपयोग करना होगा।
नए जन आधार कार्ड का वितरण सभी लोगो में किया जाएगा किसी को भी वंचित नही रखा जाएगा। यह जन आधार कार्ड बिल्कुल फ्री होंगे इसके लिए सरकार आपसे कोई शुल्क नही लेगी।
नए जनआधार कार्ड के फीचर (New Jan Aadhar Card Features)
- नये जन आधार कार्ड में क्या-क्या बदलाव किये गए है हम आपको बताने वाले हे–
- नये जन आधार कार्ड में अब हमारे राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी का फोटो भी शामिल कर दिया गया है।
- नये जन आधार कार्ड में राजस्थान के नक्शे का रंग भी चेंज करके दिखाया गया है ।
- इस नए वाले जन आधार कार्ड में अब परिवार की राशन कार्ड संख्या भी दर्ज की गई है। आपका राशन कार्ड किस प्रकार का हे यह भी बताया गया है।
- नये जन आधार कार्ड में परिवार की कुल सदस्यो की संख्या भी बताई गई है।
- हम आपको बता दे की इस नये जन आधार कार्ड में प्रिंट की तिथि भी मिलेगी अर्थात हमारा जन आधार कार्ड कब प्रिंट किया गया इसकी तिथि भी शामिल है।
- पुराने जन आधार कार्ड में ऊपर ही ऊपर एक गाँधीजी का लोगो हुआ करता था जो की अब इसे हटा दिया गया है।
- नए जन आधार कार्ड में क्यू आर कोड को भी चेंज करके दिया गया है।
- नये जन आधार कार्ड मे परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड के अंतिम 4 डिजिट अंकित कर दिए गए है।
- नए जन आधार कार्ड में हेल्पलाइन नम्बर को भी बदल दिया गया है।
- इस प्रकार से नए जन आधार कार्ड में बदलाव देखने को मिलेगा।
कब और कैसे मिलेगा नया जनआधार कार्ड
राजस्थान सरकार द्वारा नए जन आधार कार्ड का वितरण शुरू कर दिया गया है और 1 महीने के अंदर पुरे राजस्थान में जन आधार कार्ड का वितरण कर दिया जाएगा। यह नया जन आधार कार्ड आपको डाक के माध्यम से दे दिया जाएगा।
क्या पूराना जन आधार कार्ड का उपयोग रहेगा
आपको बता दे की जब तक नया जन आधार कार्ड नही आ जाये तब तक आपका पुराना जन आधार कार्ड चलने वाला है, वैसे अगर किसी कारणवश आपको नया जन आधार नही मिल पाया तो भी आप पुराने वाले जन आधार से काम चला सकते हो क्योंकि जन आधार नम्बर पुराने और नए दोनों में समान रहने वाला है।