रिपोर्टर : दिव्या पैन्यूली
एफडी पर मोटा मुनाफा चाहिए तो पढ़िए यह स्कीम
आप भी एफडी कराने के बारे में सोच रहे हैं लेकिन आपको नहीं पता कि कहां से एक ऐसी एफडी कराएं जो आपको भविष्य में बेहतर रिटर्न दे सके।
आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि वह कौन सा बैंक है और कौनसी एफडी की स्कीम है जहां पर बेहतर रिटर्न आपको मिलने वाला है।
एसबीआई अपने ग्राहकों को एफडी पर रिटर्न में अच्छा खासा पैसा दे रहा है। अगर आप भी अपने भविष्य की चिंता को देखते हुए अपने लिए एफडी कराने की सोच रहे हैं तो एसबीआई आपके लिए कुछ स्पेशल स्कीम लाया हुआ है।
पढ़िए SBI की नई स्कीमो को लेकर पूरी जानकारी:
1.एसबीआई अमृत कलश डिपॉजिट स्कीम: SBI ने जो स्कीम री-लॉन्च की है उनमे से एक है एसबीआई अमृत कलश डिपॉजिट स्कीम।
एसबीआई ने 400 दिनों की स्पेशल टेन्योर वाली अमृत कलश डिपॉजिट स्कीम को फिर से री-लॉन्च कर दिया है।
इस स्कीम मे निवेशक 12 अप्रैल 2023 से शुरु हो गए है और 30 जून 2023 तक निवेश कर सकते है l एसबीआई की इस स्कीम के तहत सामान्य और वरिष्ठ नागरिकों को अलग-अलग परसेंटेज पर ब्याज दर दी जा रही है जैसे सामान्य नागरिकों को 7.10 और वरिष्ठ नागरिकों को 7.60 इधर से ब्याज दिया जा रहा है।
निवेशक एसबीआई की इस स्कीम में 2 करोड से कम की राशि को भी निवेश कर सकते हैं।निवेशकों को मासिक, तिमाही और छमाही अंतराल पर ब्याज का भुगतान किया जाता है।अमृत कलश डिपॉजिट में प्रीमेच्योर और लोन की सुविधा भी शामिल है।
2.एसबीआई सर्वोतम स्पेशल एफडी स्कीम: SBI की इस स्कीम स्कीम मे वरिष्ठ नागरिक एक और दो साल के टेन्योर के लिए रकम निवेश कर सकते है l एक साल का टेन्योर पूरा होने पर जमा रकम पर 7.6 फीसदी से ब्याज दिया जाता है और दो साल का टेन्योर पुरा होने पर 7.9 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाता है l
3.एसबीआई वीकेयर स्पेशल एफडी स्कीम: SBI की यह स्कीम वरिष्ठ नागरिको के लिए सितम्बर 2020 मे शुरू की गयी थी l निवेशक 30 जून 2023 तक निवेश कर सकते है l निवेशकों को ब्याज मे दर 7.50 फीसदी दी जा रही है इसके जरिये निवेशक लोन भी ले सकते है l
4.एसबीआई फिक्सड डिपॉजिट स्कीम : SBI की यह स्कीम समान्य नागरिको और वरिष्ठ नागरिको के लिए 7 दिनों से लेकर 10 साल की अवधि के लिए संचालित कराता है l इस एफडी पर निवेशक 2 करोड़ से कम की राशि भी जमा कर सकते है l अलग अलग टेन्योर 3.50 से लेकर 7.50 फीसदी तक बैंक ब्याज दर देता है l