उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला जारी है थमने का नाम नहीं ले रहा है। वही खबर जो सामने आ रही है दिल दहला देने वाली है।
हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग पर मोतीचूर जंगल के समीप रोडवेज ने बाइक सवार को कुचल दिया जिससे
पति, पत्नी और उनकी 10 साल की भतीजी की मौत हो गई।
बता दे कि महिला और बच्ची की हादसे के दौरान मौके पर ही मौत हो गई। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था
घायल युवक को उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
रायवाला पुलिस ने बताया कि बुधवार शाम तीन बजे बाइक सवार ग्राम सराय, ज्वालापुर, हरिद्वार निवासी शाहबान (30) पुत्र इश्तियाक, उसकी पत्नी आसमा (27) और भतीजी मिस्भा (10) पुत्री शाहजाद हरिद्वार की ओर जा रहे थे। इसी बीच मोतीचूर जंगल के समीप फ्लाईओवर पर चढ़ने से पहले ही उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सामने चल रही बाइक से टकरा गई। इस घटना में पति, पत्नी और उनकी भतीजी हाईवे पर गिर गए। इस दौरान पीछे से तेज गति में आ रही रोडवेज बस उन्हें रौंद दिया।
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना रायवाला पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसमा और मिस्भा को उठाया, लेकिन दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घायल शाहबान को आपातकालीन सेवा से एम्स पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थानाध्यक्ष कुलदीप पंत ने बताया कि शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए एम्स में रखा गया है। रोडवेज बस को कब्जे में ले लिया गया है। मृतक के चाचा एहसान पुत्र शौकत अली ने थाना रायवाला में तहरीर दी है। थाना रायवाला पुलिस ने रोडवेज चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है। बताया कि चालक, परिचालक घटना स्थल से फरार हो गए हैं।