रिर्पोटर: आरती वर्मा
आज शाम झबरावाला में महज 5 साल के बच्चे को पानी के ट्रैंकर ने टक्कर मार दि बच्चे का नाम समर बताया जा रहा है और पिता का नाम गुलशेर अली बताया जा रहा है बच्चा बुल्लावाला का रहने वाला है परिजनों का कहना हे कि बच्चा झबरावाला शादी समारोह में सम्मिलित होने गया था और बच्चों के साथ खेल रहा था उसी दौरान पानी से भरा ट्रेंकर बच्चे के सर पर लगा जिससे की बच्चे की मौके पर ही मृत्यु हो गई बच्चे कि मृत्यु से बच्चे के घर मैं मातम पसरा हुआ है और गांव में मायूसी छाई हुई है डोईवाला पुलिस जांच में जुटी हुई है।
Discussion about this post