उत्तराखंड में आज (मंगलवार) से अधिकतर जिलों में मौसम बदलने की आशंका जताई जा रही हैं l मौसम बदलने को लेकर मौसम विभाग में येलो अलर्ट जारी किया है l जबकि 24 और 25 मई को बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है l प्रदेशभर में कई जगह बारिश व तेज गर्जना के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक ने बताया कि 23 से 26 मई तक के लिए बारिश गर्जना और बिजली चमकना का अलर्ट भी जारी किया हैं l
मौसम विभाग के अनुसार आज कहीं-कहीं बारिश पर तेज गर्जना बिजी रहने के साथ-साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेगी l ऐसे में उन्होंने लोगों को अलर्ट रहने को कहा है l
पुलिस ने चारधाम यात्रियों को भी सावधानी बरतने की सलाह दी हैं l उत्तराखंड पुलिस ने अपने ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा है कि कृपया सावधानी बरतें और मौसम के अनुसार ही यात्रा करें l पुलिस ने यह भी कहा है कि अपने साथ यात्री बरसाती, छाता व ऊनी/गर्म वस्त्र साथ में जरूर लेकर चले और यात्री समय पर मौसम की सूचना भी चेक करते रहें l
Discussion about this post