रिपोर्ट कार्तिक उपाध्याय नैनीताल
जनपद नैनीताल के कोटाबाग क्षेत्र में वन भूमि में स्थित प्राचीन घनयाल देवी मंदिर को भी तोड़ा जाएगा,इस खबर के फैलते ही क्षेत्र के तमाम लोग मंदिर में पहुंच गए
जहां उनके द्वारा बैठक करते हुए आक्रोश जताया गया
इसके बाद रामनगर वन प्रभाग के देचोरी रेंज कार्यालय पहुंचकर रेंज अधिकारी के माध्यम से डीएफओ को ज्ञापन भेजा
यहां लोगों का कहना था कि यह प्राचीन मंदिर है और हजारों लोगों की आस्था का केंद्र भी,जिसे तोड़ा जाना किसी भी तरह उचित नहीं है
बुधवार को कोटाबाग के लोगों ने मंदिर में वन विभाग एवं सरकार के खिलाफ नारेबाजी की आंदोलन में शामिल युवा राहुल पंत ने कहा कि भारत को आजाद हुए सिर्फ 75 वर्ष हुए हैं जबकि यह मंदिर अंग्रेजों के समय से बना हुआ है,पूरे गांव की आस्था यहां से जुड़ी है और अतिक्रमण का नाम देकर इसे तोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण होगा,उन्होंने कहा कि मंदिर तोड़े जाने का विरोध जारी रहेगा
इस दौरान ग्राम प्रधान गिरीश आर्य शेखर जोशी देवेंद्र घंडियाल चंपा स्माल आदि कई श्रद्धालु मौजूद रहे।