देहरादून। शादी का झांसा देकर युवती से छह महीने तक बार-बार दुष्कर्म करने के आरोपी के खिलाफ गढ़ी कैंट थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। पीड़िता का आरोप है कि युवक उनके घर किराये पर रहने के दौरान संपर्क में आया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इंस्पेक्टर कैंट सम्पूर्णानंद गैरोला ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी युवती ने तहरीर दी। बताया कि आर्यन पुत्र प्रवीण देशराज निवासी साउथ सिविल लाइन रुड़की मूल निवासी बसेड़ा जिला मुजफ्फनगर पिछले साल जीएमएस रोड ने उसके साथ दुराचार किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।
Discussion about this post