यमुना नदी में अवैध खनन कर खनन सामग्री ले जा रहे एक ट्रैक्टर चालक ने डॉक्टरगंज में भीड़ के बीच ट्रैक्टर लेकर भागने का प्रयास किया। लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को घेरकर गिरफ्तार कर लिया। बाद में आरोपित चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।
देर शाम को एक ट्रैक्टर चालक यमुना नदी से अवैध खनन कर खनन सामग्री को लेकर भाग रहा था। तभी एसएसआई विकासनगर कोतवाली भुवन चंद्र पुजारी ने टैक्टर-ट्राली चालक को रुकने का इशारा किया। लेकिन ट्रैक्टर चालक रुकने के बजाय भीड़ के बीच से तेज गति से ट्रैक्टर को लेकर भाग निकला।
इस दौरान सड़क के आसपास घूम रहे
लोगों को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा। । अन्यथा कई लोग ट्रैक्टर की चपेट में आ सकते थे। चालक की इस हरकत पर पुलिस ने आरोपित चालक के वाहन को घेरकर पकड़ लिया। आरोपित चालक आबाद पुत्र सयूम निवासी चांदपुर गागलहेड़ी सहारनपुर यूपी को गिरफ्तार कर लिया।
एसएसआई भुवन चंद्र पुजारी की तहरीर पर खनन चोरी, तेज गति से वाहन चलाकर लोगों की जान जोखिम में डालने, अवैध खनन सहित विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। कोतवाली संजय कुमार ने बताया कि आरोपित को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
Discussion about this post