उत्तराखंड की चिपको नेत्री गोरा देवी के बेटे को सम्मान निधि देने के मामले में सीएम धामी ने संज्ञान लिया है।
सीएम धामी ने जिला प्रशासन को इसके लिए आदेश दे दिया है कि वह गोरा देवी के बुजुर्ग बेटे चंद्र सिंह को बुलाकर उन्हें सम्मान निधि की धनराशि उपलब्ध कराई जाए
आपको बता दे कि गोरा देवी को वर्ष 2016 में राज्य स्थापना दिवस पर उत्तराखंड सरकार ने उत्तराखंड रत्न सम्मान के लिए चुना गया था लेकिन इनके परिजनों को इस के लिए सम्मान निधि नहीं दी गई है जबकि गौरा देवी के बेटे से मांगे गए सभी दस्तावेज उन्होंने उपलब्ध करा दिए थे।
सीएम धामी ने इस मामले को गंभीरता से संज्ञान लेते हुए उन्होंने देहरादून के जिला अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार से इस मामले में पूरी जानकारी मांगी। साथ ही सीएम धामी ने जिलाधिकारी को गोरा देवी के बेटे को सम्मान धनराशि उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं।