देहरादून: विकासनगर क्षेत्र के बल्लूपुर–पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। महाराजा होटल के बाहर सड़क पार कर रहे हिमाचल प्रदेश के निवासी 68 वर्षीय किसान सलगी राम उर्फ शोभाराम, निवासी आनी थाना क्षेत्र, कुल्लू, तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गए। हादसे में गंभीर रूप से घायल किसान ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
होटल से निकलते ही हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार हिमाचल प्रदेश से आए करीब 10 लोग महाराजा होटल में भोजन करने के बाद सड़क पार कर अपने वाहनों तक लौट रहे थे। सड़क की दूसरी ओर खड़े वाहनों तक पहुंचने से पहले ही देहरादून की दिशा से आ रही एक कार ने उनमें से एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी।
घायल को कई अस्पतालों में दिया गया उपचार
टक्कर लगने के बाद घायल सलगी राम को तुरंत विवेकानंद अस्पताल, धर्मावाला ले जाया गया, जहां से उन्हें गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इसके बाद उन्हें महंत इंद्रेश अस्पताल, देहरादून में भर्ती कराया गया।
डॉक्टरों के प्रयासों के बावजूद घायल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
कार पुलिस चौकी में खड़ी, शिकायत के बाद दर्ज होगी FIR
कोतवाली प्रभारी विनोद सिंह गुसाईं ने बताया कि हादसे में शामिल कार को पुलिस ने कब्जे में लेकर चौकी में खड़ा कर दिया है।
पीड़ित पक्ष की ओर से शिकायत मिलते ही प्राथमिकी (FIR) दर्ज की जाएगी।
Tags: A 68-year-old farmer from Kulluand an FIR will be filed upon receiving the family's complaint.but later succumbed to his injuries. Police have seized the vehicleDehradun. The victim was returning from a hotel after dinner when the accident occurred. He was rushed to multiple hospitalsdied after being hit by a speeding car on the Ballupur–Paonta National Highway near VikasnagarHimachal Pradeshincluding Mahant Indresh Hospital in Dehradun













Discussion about this post