Aadhaar Card Update News: आधार कार्डधारकों (Aadhaar Cardholders) के लिए जरूरी खबर है. आधार को लेकर सरकार की तरफ से नया आदेश जारी किया गया है, जिसको फॉलो न करने पर आपको बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।
(Aadhaar Card Big Update,Aadhaar Card Update News,Aadhaar Card Big Update download,Aadhaar Card update through,Aadhaar Card Big Update today)
Aadhaar Card Big Update: आधार कार्डधारकों (Aadhaar Cardholders) के लिए जरूरी खबर है. आधार को लेकर सरकार की तरफ से नया आदेश जारी किया गया है, जिसको फॉलो न करने पर आपको बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है. बता दें आज के समय में सभी के लिए आधार एक जरूरी कार्ड है. इसके नंबर के बिना आप बैंक से लेकर घर तक के काम नहीं कर सकते हैं. UIDAI ने बताया है कि आधार में अपडेट कराने पर अगर आपसे कोई भी चार्ज मांगता है तो इसके लिए भी एक नंबर जारी किया है।
UIDAI ने दी जानकारी
UIDAI ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि अगर कोई भी एजेंसी या फिर कोई भी आधार अपडेट के लिए आपसे चार्ज मांगता है तो आप इसके खिलाफ सख्त कदम उठा सकते हैं. आपको इस काम के लिए सिर्फ 1947 पर कॉल करना है.
(Aadhaar Card Big Update,Aadhaar Card Update News,Aadhaar Card Big Update download,Aadhaar Card update through,Aadhaar Card Big Update today)
विभाग की ओर से जारी की गई जानकारी
आधार एक जरूरी डॉक्युमेंट है तो ऐसे में आपको अपने सभी जरूरी डॉक्युमेंट और बैंक में इसको लिंक करा के रखना चाहिए, जिससे कि किसी भी तरह की परेशानी न हो. इनकम टैक्स विभाग की तरफ से इसको लेकर ट्वीट भी किया है, जिसमें लिखा है कि आयकर अधिनियम, 1961 के अनुसार, पैन को आधार से लिंक करने की अंतिम तिथि, उन सभी पैन धारकों के लिए जो छूट की श्रेणी में नहीं आते हैं,31.3.2023 है। साथ ही पैन को आधार से लिंक न करने पर पैन निष्क्रिय हो जाएगा।
CBDT ने जारी किया अलर्ट
आपको बता दें पैन को आधार से लिंक करने की तारीख पहले ही कई बार आगे बढ़ चुकी है. इस बार सरकार इसको आगे बढ़ाने के पक्ष में नहीं है तो आप जल्द से जल्द आधार और पैन को लिंक कर लें. सीबीडीटी की ओर से भी इसको लेकर कई बार अलर्ट जारी किया जा चुका है।
बाद में पेनाल्टी के साथ भी नहीं कर पाएंग लिंक
CBDT ने कहा है कि अगर आपका आधार पैन से लिंक नहीं होता है तो आपको 1000 रुपये का जुर्माना लगेगा. इसके साथ ही सरकार ने कहा है कि बाद में विलंब शुल्क लगाकर भी आप अपने पैन को आधार से लिंक नहीं कर पाएंगे. इस तरह का कोई भी ऑफर किसी को नहीं दिया जाएगा।