Accident news: उत्तराखंड में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है आय दिन बढ़ते ही जा रहे है।वही खबर चकराता से सामने आ रही है जहां पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं
मध्य रात्रि थाना चकराता द्वारा SDRF को सूचित कराया गया कि कोरवा के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
उक्त सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम आरक्षी महेंद्र चौहान के नेतृत्व में तत्काल मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुंची।
घटनास्थल पर टीम द्वारा देखा गया कि वाहन संख्या UK16CA2267 सड़क पर ही पलट गया था। वाहन में 3 लोग सवार थे। जिनको सामान्य चोटें आई थी। SDRF टीम द्वारा सभी घायलों को रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार दिया गया।
घायलों का विवरण:-
- सर्वेश खन्ना पुत्र श्री रहीमानन्द (आयु 22 वर्ष) निवासी ग्राम- मघोल त्यूणी, देहरादून
- श्री मुशु पुत्र स्व. श्री धर्मीया ( आयु 63 वर्ष) निवासी ग्राम- मघोल त्यूणी, देहरादून
- सोनिया ग्राम पुत्री श्री संदीप (आयु 6 वर्ष) निवासी त्यूणी, देहरादून
Discussion about this post