देहरादून। करीब तीन सप्ताह पहले हुए एक सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद मृतक के भाई ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार मामले में ग्राम शेरपुर के रहने वाले सुनील पाल ने शिकायत दी है। सुनील पाल ने पुलिस को बताया कि उसका भाई शुभम पाल 14 मई की रात करीब ग्यारह बजे अपनी ड्यूटी से वापस अपने घर जा रहा था । हिमगिरी कॉलेज के पास एक ट्रक लापरवाही से सड़क के बीच खड़ा किया गया था। ट्रक के न तो इंडिकेटर जल रहे थे और न ही कोई अन्य सिग्नल दिया गया था। अंधेरा होने के कारण उसका भाई अपनी बाइक समेत ट्रक से जा टकराया। इलाज के लिए उसके भाई को पैनेसिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 20 मई को उपचार के दौरान उसके भाई की मौत हो गई। भाई की तेरहवीं और संस्कार के बाद उसने पुलिस को शिकायत दी है। सुनील की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Discussion about this post