देहरादून: उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों में कई हादसे हो चुके हैं। जिसमें अल्मोड़ा बस हादसा ओर देहरादून में हुआ कार एक्सीडेंट भी शामिल हैं। बुधवार रात फिर 6 गाड़िया आपस में टकरा कर पलट गईं। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं।
मामला आसरोड़ी चेक पोस्ट का है,दिल्ली-देहरादून हाईवे पर शहर के बाहर आशारोड़ी के पास चेक पोस्ट है।
यहां जांच के लिए माल वाहक वाहन समेत अन्य गाडि़यां रोकी जाती हैं।
बुधवार रात को भी जांच के लिए अधिकारियों ने एक यूटिलिटी को रोका हुआ था,इसके पीछे एक कार ने ब्रेक लगाए और उसके पीछे आ रहे कंटेनर के ब्रेक नहीं लगे और दाई तरफ जाकर उसने यूटिलिटी को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोर की थी कि यूटिलिटी और कंटेनर पलट गए। पीछे से आ रहे दो डंपर भी कंटेनर से टकराकर पलट गए। घटनास्थल पर एक कार भी पलटी है और बाइक भी टकरा गई।
हादसे में यूटिलिटी में सवार दो लोगों में से एक की मौत हो गई। इस दौरान सेल्स टैक्स के कर्मचारी भी घायल हुए हैं। फिलहाल पुलिस इस हादसे की जांच कर रही हैं।
Discussion about this post