देहरादून: उत्तराखंड में आय दिन दर्दनाक हादसों का सिलसिला जारी है जो की थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वही खबर उत्तरकाशी जिले के डमटा रेखाऊ खंड के पास से आ रही है जहां पर श्रद्धालुओं की भरी बस गहरी खाई में गिर गई।
बताया जा रहा है कि गाड़ी में 28 यात्री सवार थे। सभी यात्री मध्य प्रदेश के रहने वाले थे जो कि यमुनोत्री धाम दर्शन करने के लिए जा रहे थे। अचानक यमुनोत्री हाईवे पर रिखाऊंखड के पास बस गहरी खाई में गिर गई।
एसडीआरएफ और पुलिस मौके पर पहुंच गई है, जिला प्रशासन ने एंबुलेंस 108 मौके के लिए रवाना कर दिया है।
मौके पर रेस्क्यू शुरू कर दिया गया है। अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू करने में दिक्कत आ रही है।
बताया जा रहा है कि 26 यात्रियों की मौके पर मौत हो गई है। जिनका शव बरामद हो चुका है और बाकी यात्रियों की तलाश जारी है।
Discussion about this post