देहरादून। देहरादून के रायपुर से एक दुखद खबर सामने आ रही है। यहां पर एक ट्रक ने स्कूटर को टक्कर मार दी जिस कारण एक की मौत हो गई है और एक गंभीर रूप से घायल है।
रायपुर शिव मंदिर चौक पर शुक्रवार आज दोपहर सवा एक बजे करीब एक ट्रक ने एक्टिवा को टक्कर मार दी। स्कूटर पर चालक समेत दो व्यक्ति सवार थे। जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका दूसरा साथी गंभीर घायल है, जिसे अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसे की यह पूरी घटना नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।