देहरादून: उत्तराखंड हादसों का प्रदेश बनता जा रहा है। यहां लगातार रोज नए-नए हादसे होते रहते हैं।
आज का ताजा मामला डोईवाला टोल प्लाजा का है जहां पर एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने महिला को हवा में उड़ा दिया।
हाल ही में टोल प्लाजा का यह दूसरा हादसा है कुछ दिन पहले भी एक भरा ट्रक वहां पलट गया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून की दिशा से डोईवाला की ओर आ रहे बाइक सवार से महिला टोल कर्मी टकरा गयी।
दरअसल देहरादून की ओर से आ रहा अमित नाम का बाइक संख्या UP 14 EN 7406 का चालक काफी तेज रफ़्तार में था।
बाइक के लिए लेन नंबर 5 होती है लेकिन खाली जगह देखकर वह तेज गति के साथ लेन नंबर 4 में घुस गया।
वह अपनी तेजी से गुजर ही रहा था कि अचानक एक महिला टोलकर्मी उसकी बाइक के सामने आ गयी बाइक से महिला टोलकर्मी को जबरदस्त टक्कर लगी जिससे वह घायल हो गयी.बाइक सवार युवक हेलमेट पहनने के कारण काफी बच गया उसको हल्की चोट ही आयी।
एम्बुलेंस के माध्यम से घायल महिला टोलकर्मी को हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट लाया गया जहां उसके दांये पैर में तीन जगह फ्रैक्चर बताये गये हैं इसके अलावा सिर में भी चोटें आयी हैं।
Discussion about this post