गदरपुर। नजदीकी गांव रतनपुरी की महिला ग्राम प्रधान के इकलौते पुत्र की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। युवक की मौत से मां और उसकी बहन का रो रो कर बुरा हाल है।
सोमवार की देर शाम रुद्रपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कनटोपा में स्थित पावर हाउस के करीब एक सिख नौजवान युवक की बाइक और ट्रैक्टर ट्रॉली में हुई भिड़ंत में नौजवान युवक की मौत हो गई।
मृतक की पहचान ग्राम रतनपुरी की महिला ग्राम प्रधान कमलजीत कौर के इकलौते पुत्र जसविंदर सिंह के रूप में हुई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि युवक जसविंदर पुत्र स्वर्गीय प्रेम सिंह निवासी ग्राम रतनपुरी अपनी बाइक से रुद्रपुर से गदरपुर की ओर आ रहा था उसी दौरान गलत दिशा में आ रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे जसविंदर सिंह बाइक समेत सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे आनन-फानन में 108 की मदद से रुद्रपुर अस्पताल भिजवाया गया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी चिकित्सकों ने जसविंदर सिंह को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।
मृतक की माता कमलजीत कौर रतनपुरी की ग्राम प्रधान हैं। मृतक जसविंदर उनका इकलौता पुत्र था जबकि उसकी एक बहन भी है। एक कहावत है कि ईश्वर के आगे किसी का कोई भी बस नहीं चलता क्योंकि मृतक की माता कमलजीत कौर से पहले उनके पति स्वर्गीय प्रेम सिंह ग्राम प्रधान थे जिनकी कुछ समय पूर्व मौत हो गई थी जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था लेकिन कमलजीत कौर ने अपने एक बेटे और एक बेटी की खातिर अपने पति की मौत के गम को अपने सीने में दबा दिया।
पति की मौत के कुछ समय बाद कमलजीत कौर ग्राम प्रधान बनी जिसके बाद धीरे-धीरे पूरा परिवार पिछले गमों को भूलाकर भविष्य के सुनहरे सपने संजो रहा था मगर विधाता को कुछ और ही मंजूर था अचानक वक्त ने ऐसी करवट ली और देखते ही देखते एक मां से उसके इकलौते पुत्र को जुदा कर दिया। मृतक जसविंदर की मौत से परिवार पर एक बार फिर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। जसविंदर के अचानक चले जाने से मां कमलजीत कौर और बहन का रो रो कर बुरा हाल हैं।