देहरादून। उत्तराखंड शासन ने राज्य के खेल विश्वविद्यालय के संचालन को मजबूती देने के उद्देश्य से वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एडीजी अमित सिन्हा को कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। यह जिम्मेदारी उन्हें अस्थायी रूप से एक वर्ष के लिए अथवा स्थायी नियुक्ति होने तक दी गई है।
खेलकूद अनुभाग की ओर से 24 जुलाई को शासनादेश संख्या 639/वीआई-3/2025-30(16)/2021 जारी किया गया, जिसके तहत यह प्रभार उन्हें तत्काल प्रभाव से सौंपा गया है। शासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस अतिरिक्त जिम्मेदारी के लिए श्री सिन्हा को कोई अतिरिक्त वेतन या भत्ता नहीं मिलेगा।
शासनादेश में कहा गया है कि यह निर्णय उच्च शिक्षा विभाग के प्रस्ताव एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की स्वीकृति के उपरांत लिया गया है। शासन के इस आदेश पर अपर सचिव गरिमा रौनकली एवं अनु सचिव गोकर्ण सिंह रावत के डिजिटल हस्ताक्षर हैं।
आदेश की प्रतिलिपियां मुख्यमंत्री कार्यालय, खेल मंत्री, प्रमुख सचिव, संबंधित निदेशालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों को भी भेज दी गई हैं।
Discussion about this post