श्रीनगर गढ़वाल। बदरीनाथ-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्रीनगर के फरासू क्षेत्र में गुरुवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां अलकनंदा नदी में हाइवे का हिस्सा धंस जाने से करीब पांच घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा। इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए जिलाधिकारी पौड़ी स्वाति एस. भदौरिया ने कड़ा एक्शन लिया और अधिशासी अभियंता एनएच लोनिवि खंड श्रीनगर पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए।
Discussion about this post