एक्सक्लूसिव: उधम सिंह नगर के दोस्त की गाड़ी में सवार खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल
पाकिस्तानी भगोड़े अमृतपाल के मामले में भले ही पुलिस कह रही हो कि वह उत्तराखंड नहीं आया लेकिन उत्तराखंड से अमृतपाल का एक तगड़ा कनेक्शन उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट के हाथ लगा है।
उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट के सूत्रों के अनुसार उधम सिंह नगर के एक जत्थेदार मोहन सिंह अमृतपाल का कनेक्शन का पता चला है।
उधम सिंह नगर के मोहन सिंह की स्कॉर्पियो गाड़ी नंबर यूके 06 ए आर 13 13 नंबर से अमृतपाल जालंधर पहुंचा और जालंधर से अपना एक वीडियो जारी किया।
यह गाड़ी वर्तमान में जालंधर पुलिस के कब्जे में है। अमृतपाल ने दिल्ली-जालंधर हाईवे पर कपूरथला की सीमा में पड़ते एक डेरे पर शरण ली थी और अब वहां से भी फरार है।
जिस गाड़ी में भगोड़ा अमृतपाल भागा था, वह गाड़ी उधम सिंह नगर आरटीओ में रजिस्टर्ड है।
इस गाड़ी के माध्यम से पुलिस खोजबीन करे तो मोहन सिंह तक पहुंच सकती है और अमृतपाल के मामले में नए खुलासे हो सकते हैं।
जालंधर से अलगाववादी अमृतपाल 18 मार्च को फरार हो गया था और 12 दिन बाद उसका एक वीडियो सामने आया है जिसमें उसने सरबत खालसा नाम की एक धर्म सभा बुलाने की बात कही है।
वर्तमान में अमृतपाल और उसके साथी पपलप्रीत के पंजाब स्थित होशियारपुर और भगवाड़ा के बीच में कहीं छुपे होने की संभावना है।
देखे गाड़ी डिटेल: