क्या है पूरा मामला
नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के धर्मपुर इलाके में दो भाइयों के परिवारों के बीच उस वक्त विवाद भड़क गया जब एक भाई ने बिल्ली के बच्चों को अशुभ मानते हुए स्कूटी की डिग्गी में डालकर कहीं दूर छोड़ दिया।
बताया गया कि यह बिल्लियां शिकायतकर्ता रश्मि धीमान के घर पर रहती थीं, जिनकी वह कई महीनों से देखभाल कर रही थीं। लेकिन उनके चाचा उमेश धीमान और चाची को इन बिल्लियों से परेशानी थी। दोनों परिवार एक ही आंगन में रहते हैं, जिसके चलते अक्सर इन बिल्लियों को लेकर विवाद होता रहता था।
झगड़ा बढ़ा, पुलिस तक पहुंचा मामला
रश्मि का आरोप है कि उनके चाचा ने बिल्लियों को अमानवीय तरीके से स्कूटी की डिग्गी में बंद कर दिया और दूर जाकर छोड़ आए। जब उन्होंने विरोध किया तो उनके चाचा-चाची और तीन बेटों ने मिलकर घर में घुसकर उन्हें धमकाया और जान से मारने की धमकी दी।
इसके बाद रश्मि ने फव्वारा चौक चौकी प्रभारी को 13 अक्टूबर को लिखित शिकायत दी। पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम (Animal Cruelty Act) सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी का बयान
थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद की पुष्टि हुई है।
सोशल मीडिया पर चर्चा
यह मामला सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग इसे “बिल्ली विवाद” कहकर साझा कर रहे हैं और हैरानी जता रहे हैं कि एक मामूली सी बात ने पूरे परिवार को दो हिस्सों में बांट दिया।












Discussion about this post