You might also like
Skin Tightening Ayurvedic Remedies: अगर आपके चेहरे पर रोम छिद्र (Open Pores) बड़े हो गए हैं और त्वचा पर गड्ढे जैसे नजर आने लगे हैं, तो अब घबराने की जरूरत नहीं। आयुर्वेदिक एक्सपर्ट ने बताया है एक ऐसा नेचुरल नुस्खा, जिससे कुछ ही हफ्तों में पोर्स हो जाएंगे टाइट और स्किन दिखेगी पहले जैसी मुलायम।
Multani Mitti Face Pack: ओपन पोर्स को कहें अलविदा
चेहरे पर नजर आने वाले ओपन पोर्स को कम करने के लिए ये नेचुरल फेस पैक बेहद असरदार है। इसे बनाने के लिए लें:
-
1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
-
½ चम्मच चंदन पाउडर
-
½ चम्मच एलोवेरा जेल
-
1 चम्मच गुलाबजल
इन सभी को मिलाकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाएं। 15–20 मिनट बाद सादे पानी से धो लें। हफ्ते में 3 बार लगाने से स्किन के टेक्सचर में सुधार आएगा और पोर्स सिकुड़ने लगेंगे।
इन घरेलू उपायों से भी करें ओपन पोर्स का इलाज
बेसन और दही पैक
बेसन में दही और कुछ बूंदें ऑलिव ऑयल मिलाकर 10 मिनट चेहरे पर लगाएं। यह एक्सफोलिएट करके डेड स्किन हटाता है और पोर्स को टाइट करता है।
टमाटर का रस
टमाटर में मौजूद टाइटनिंग तत्व स्किन के गड्ढों को भरने में मदद करते हैं। 15 मिनट लगाने के बाद चेहरा धो लें।
शहद का प्रयोग
हनी में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो स्किन को हील करते हैं। हल्के गीले चेहरे पर लगाकर कुछ मिनट बाद धो लें।
ओट्स मास्क
पिसे हुए ओट्स को पानी में मिलाकर हफ्ते में एक बार लगाने से स्किन सॉफ्ट और टाइट बनती है।
अंडे का सफेद भाग
अंडे के सफेद हिस्से को पोर्स वाली जगह पर लगाएं। यह नेचुरल स्किन टाइटनर की तरह काम करता है।
Discussion about this post