पांडवकालीन मंदिर का पुनर्निर्माण
मान्यता है कि पांडवकाल के समय भीमसेन ने इस मंदिर में भगवान शिव की आराधना कर शिवलिंग की स्थापना की थी। पुराने स्वरूप को संजोए रखते हुए ग्रामीणों ने देवदार लकड़ी से मंदिर का पुनर्निर्माण करवाया है। मंदिर की दीवारों और स्तंभों पर की गई नक्काशी इसकी कला और संस्कृति को जीवंत बनाती है।
स्थानीय परंपरा और पूजा-अर्चना
भटाड़ु गाँव की 24 परिवारों की वंशानुगत परंपरा के अनुसार यहाँ बारी-बारी से पूजा और अर्चना की जाती है। लकड़ी पर उकेरे गए देवी-देवताओं के चित्र मंदिर की भव्यता को और भी बढ़ाते हैं।
एकता फिल्म की नई प्रस्तुति
एकता फिल्म की ओर से यह वीडियो 25 अगस्त 2025 को रिलीज किया गया।
-
रचनाकार/निर्माता/निर्देशक – बाबूराम शर्मा
-
गायक – गिरीश पंवार और रेश्मा शाह
-
वीडियो – अनुज शर्मा
इस गीत को महासू मंदिर जागडे से पहले बाबा केदार मंदिर की पृष्ठभूमि पर फिल्माया गया है।
धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा
इस वीडियो और गीत से न केवल बाबा केदार मंदिर की ऐतिहासिकता सामने आई है बल्कि स्थानीय कला और परंपरा को भी पहचान मिली है। उम्मीद है कि यह प्रस्तुति जौनसार-बाबर क्षेत्र के धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगी।
Discussion about this post