बागेश्वर – भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जिले में 11 अगस्त 2025 को कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है। विभाग ने इसके मद्देनज़र ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
जिला प्रशासन ने एहतियातन आदेश जारी करते हुए कहा है कि 11 अगस्त को जनपद बागेश्वर क्षेत्र के सभी सरकारी, अशासकीय और निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) एवं आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा और संभावित आपदा से बचाव को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट/अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, बागेश्वर, आशीष कुमार भट्टाई ने सभी संबंधित अधिकारियों को आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं और आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने को कहा है।
मौसम विभाग के अनुसार, भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए लोगों को नदी-नालों के किनारे जाने से बचने और सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
Discussion about this post