अवैध प्लाटिंग पर एमडीडीए ने चलाई जेसीबी,830 बीघा अवैध प्लाटिंग को किया ध्वस्त
Uttarakhand broadcast : अवैध प्लाटिंग के खिलाफ लगातार मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण लगातार सख्त कार्रवाई कर रहा है। –
आ0को बता दे कि बिना लेआउट पास की जा रही प्लाटिंग पर कार्रवाई के साथ ही ध्वस्तीकरण भी अमल में लाया जा रहा है। मंगलवार को भी प्राधिकरण की टीम ने तीन अलग- अलग स्थानो पर 184 बीघा अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया है।
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर (banshidhar Tiwari) ■ तिवारी के मुताबिक कंडोली में – गुरुद्वारा रोड पर लेआउट पास कराए बिना करीब 140 बीघा भूमि पर प्लाटिंग की गई थी। इसके साथ ही यहां प्लाट बेचने का क्रम भी शुरू कर दिया गया था। चालानी कार्रवाई के बाद भी जब प्लाटिंग बंद नहीं की गई तो जेसीबी से प्लाटिंग के सीमांकन और मार्गों को ध्वस्त कर दिया गया।
इसी तरह लोअर कंडोली में 40 बीघा और गुरुद्वारा रोड पर ही चार बीघा अवैध प्लाटिंग पर जेसीबी
चलाई गई।
एमडीडीए उपाध्यक्ष (banshidhar Tiwari) ने प्लाटिंग ध्वस्त करने के बाद भी संबंधित भूखंडों की निगरानी करने के
निर्देश दिए हैं। ताकि भोलेभाले लोग को अविकसित और कृषि उपयोग के भूखंडों को न बेचा जा सके।
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी (banshidhar Tiwari) के मुताबिक बिना लेआउट पास कराए भूखंड में प्रापर्टी डीलर न तो मानकों के अनुरूप मार्ग की चौड़ाई देते हैं और न ही वहां बिजली के खंभे, पानी की लाइन, नाली और पार्क जैसी सुविधाएं होती हैं। दूसरी तरफ कृषि भूखंड तक को आवास निर्माण के लिए बेच दिया जाता है। भोलेभाले लोगो को धोखाधड़ी से बचाने के लिए ही अवैध प्लाटिंग पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि मई से अब तक 34 से अधिक प्रकरणों में 830 बीघा से अधिक की अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया जा चुका है।