कैसे दिया गया वारदात को अंजाम?
5 मार्च 2025 को वसंत विहार फेस-2 निवासी हितेश राणा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्होंने नैनीताल निवासी मनोज चंद को घरेलू काम के लिए नौकरी पर रखा था, लेकिन वह घर से कीमती ज्वैलरी चोरी कर फरार हो गया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मु.अ.सं. 45/24 धारा 305(ए), 317(2) के तहत मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।
पुलिस ने कैसे पकड़ा चोर?
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना बसंत विहार पुलिस ने एक विशेष टीम गठित की। सर्विलांस और मुखबिर की मदद से पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी ग्राम पाटा, तहसील धारी, थाना भीमताल, नैनीताल में छिपा हुआ है। तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मनोज चंद (18 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर चोरी की गई लगभग 5 लाख रुपये मूल्य की ज्वैलरी बरामद कर ली गई।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण:
- नाम: मनोज चंद
- पिता का नाम: पूरन चंद
- निवासी: ग्राम पाटा, तहसील धारी, थाना भीमताल, नैनीताल
- उम्र: 18 वर्ष
बरामदगी:
- चोरी की गई ज्वैलरी (कीमत लगभग 5 लाख रुपये)
पुलिस टीम:
- उप-निरीक्षक: विनय भट्ट
- कांस्टेबल: नीरज
देहरादून पुलिस की इस तेज़ कार्रवाई से एक बार फिर साबित हुआ कि अपराधियों के लिए कानून से बचना मुश्किल है। पुलिस ने नागरिकों से सतर्क रहने और घरेलू काम के लिए नियुक्त व्यक्तियों का सत्यापन करवाने की अपील की है।