You might also like
(Inspection of Basement Parking Begins in the City)
एमडीडीए उपाध्यक्ष के निर्देश पर शुरू हुई कार्रवाई
(Action Initiated on Instructions of MDDA Vice Chairman)
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (Mussoorie Dehradun Development Authority – MDDA) के उपाध्यक्ष श्री बंशीधर तिवारी (Vice Chairman Banshidhar Tiwari) ने शहर में स्थित सभी कॉम्प्लेक्स (complexes) की बेसमेंट पार्किंग (basement parking) की जांच के निर्देश दिए हैं। इसके लिए उन्होंने समस्त अभियंताओं (engineers) के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक (important meeting) की।
बेसमेंट में रैंप और अन्य सुविधाओं की जांच के निर्देश
(Instructions to Check Ramp and Other Facilities in Basement)
बैठक में उपाध्यक्ष ने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक कॉम्प्लेक्स की बेसमेंट पूरी तरह से खाली (vacant) होनी चाहिए और वहां केवल पार्किंग के लिए उपयोग होना चाहिए। उन्होंने रैंप (ramp), सफाई (cleanliness), बिजली (electricity), और पानी (water supply) की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
मानकों का उल्लंघन मिलने पर होगी कार्रवाई
(Action Will Be Taken if Standards Are Violated)
उपाध्यक्ष ने जानकारी दी कि कई जगहों पर बेसमेंट का उपयोग कमर्शियल (commercial) गतिविधियों के लिए किया जा रहा है, जो कि नियमों के खिलाफ है। ऐसे मामलों में जांच कर संबंधित लोगों को नोटिस (notice) जारी किए जाएंगे।
अभियंताओं को सौंपा गया निरीक्षण कार्य
(Inspection Task Assigned to Engineers)
उन्होंने अभियंताओं को उनके-अपने सेक्टरों में सभी कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण करने के निर्देश दिए ताकि सही स्थिति का पता चल सके। शहर में यह निरीक्षण कार्य प्रारंभ (started) कर दिया गया है।
बैठक में अधिकारी रहे मौजूद
(Officials Were Present in the Meeting)
इस बैठक में सचिव श्री मोहन सिंह बर्निया, संयुक्त सचिव श्री गौरव सिंह चटवाल, और समस्त अभियंतागण उपस्थित रहे।